विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज रितेश सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया, कि मुजफ्फरनगर में आगामी 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करने के लिए महिलाओं की रैली निकाली गई है।