मेरठ। मेरठ में एक ओर जहां प्रेमी युगलों ने वेलेंटाइन डे मनाने की तैयारी की है वहीं दूसरी ओर हिंदू संगठनों ने इसके विरोध की घोषणा की है। हिंदू संगठनों ने प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी है, ‘जहां दिखेंगे बाबू-सोना, तोड़ दिया जाएगा शरीर का कोना-कोना’।
हिंदू संगठनों ने वेलेंटाइन डे पर होटल-रेस्टोरेंट में होने वाले कार्यक्रमों की अनुमति निरस्त करने की मांग की गई है। इसके लिए हिंदू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने प्रशासन को एक ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि वेलेंटाइन डे की आड़ में भावी पीढ़ी को हिंदू संस्कृति से दूर करने की साजिश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है।
सचिन सिरोही ने कहा कि एक बड़े रेस्टोरेंट में वेलेंटाइन डे पर 14 और 15 फरवरी को आयोजन के बड़े बैनर शहर में जगह-जगह लगे हैं।
प्रशासन ने ऐसे आयोजनों को यदि अनुमति दी है तो तत्काल निरस्त किया जाए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ऐसे कार्यक्रमों का विरोध करेंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस संबंध में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि नियम तोड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना वेलेंटाइन डे पर ना हो इसके लिए पार्कों में महिला पुलिस बल तैनात किए गए हैं।