Wednesday, April 2, 2025

महाकुंभ में आए श्रद्धालु बोले, ‘व्यवस्था एकदम बढ़िया कोई दिक्कत नहीं’

महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। कई श्रद्धालुओं ने जहां आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वे मां गंगा में स्नान करके खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। कई श्रद्धालुओं ने प्रशासन की तैयारियों पर खुशी भी जाहिर की। कहा कि प्रशासन की तैयारी इतनी अच्छी है कि हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। जयपुर से आईं मुरली ने प्रशासन की तैयारियों पर खुशी जाहिर की।

 

मेरठ में रिटायर्ड दरोगा निकला अरबपति, छापेमारी में 15 करोड़ का स्कूल, तीन करोड़ का घर, जेवर और 30 प्लॉट

 

उन्होंने कहा कि हम इतनी दूर से आए हैं, लेकिन हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। हमें संगम में स्नान करके बहुत अच्छा लगा। प्रशासन ने अच्छी तैयारी की है। किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। जयपुर की ही प्रेमलता ने बताया कि हमें यहां पर आकर आनंद की अनुभूति हो रही है। प्रशासन ने ऐसी तैयारी की है कि हमें अभी तक किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है। हमें यहां पर आकर आनंद की अनुभूति हो रही है। यह हमारे लिए अद्भुत अनुभव है, जिसे हम नहीं भूल पाएंगे। पहले की तुलना में अब यहां पर भीड़ काफी कम हो गई है। प्रेमलता ने कहा, ” पहले मेरे जेहन में यहां आने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि मैं यहां आऊं या नहीं, क्योंकि यहां पर भीड़ भी बहुत थी।

 

मुज़फ्फरनगर में खतौली के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दिया पक्ष में फैसला !

 

इसके अलावा, हमें यहां पर आने के लिए टिकट भी नहीं मिल रहा था। लेकिन, हमें जैसे ही टिकट मिला, तो हमने यहां पर आने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की। मैं कहूंगी कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें यहां आने का मौका मिला।” कोलकाता से आए श्रीकांत ने भी महाकुंभ को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मुझे यहां पर आकर बहुत खुशी मिली। यहां की व्यवस्था अच्छी रही। हमने स्नान कर बहुत अच्छा लगा। पहले भीड़ ज्यादा थी, लेकिन अब भीड़ कम हो गई है। अब किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में कार शोरूम के मालिक ने मैनेजर समेत 16 कर्मचारियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, 4 गिरफ्तार

 

लखीमपुर के ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि हम यहां पर बस से आए हैं। हमारे साथ कुल 40 लोग आए हैं। हमें रास्ते में भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई और न ही यहां पर आने के बाद हुई। उन्होंने बताया कि अभी भीड़ कम है। इस वजह से हमें कोई खास दिक्कत नहीं हुई। अंत में, मैं यही कहना चाहूंगा कि हर-हर महादेव।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय