Sunday, April 27, 2025

मुजफ्फरनगर में किसानों ने बिजली समस्याओं को लेकर JE को बनाया बंधक, आश्वासन मिलने पर छोड़ा

बुढ़ाना(मुजफ्फरनगर). बिजली समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुरालसी बिजलीघर का घेराव किया और ऊर्जा निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) दिनेश कुमार को बंधक बना लिया। किसानों ने बिजली बिलों में गड़बड़ी, बिजली आपूर्ति में कटौती और लाइनमैन की अवैध वसूली जैसे मुद्दों पर नाराजगी जताई।

योगी के लिए महाकुंभ की दुर्घटना ‘शॉकिंग’, तभी से है भावुक, बोले डीजीपी-अगले अमृत स्नान हो सुकशल !

बिजली आपूर्ति में अनियमितता पर किसानों का आक्रोश
किसान मजदूर मंच के तहसील अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कुरालसी बिजलीघर पर एकत्र हुए। उन्होंने जेई दिनेश कुमार को अपने बीच बैठा लिया और विद्युत समस्याओं के समाधान की मांग की। किसानों ने कहा कि:

      • गलत बिजली बिल भेजे जा रहे हैं।
      • खेतों में बिजली आपूर्ति में कटौती हो रही है।
      • लाइनमैन केबल जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं।
      • जर्जर बिजली लाइनों को बदला जाए।
      • समस्याओं के समाधान के आश्वासन पर माने किसान।
  • महाकुंभ 2025 : अमृत स्नान और सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी मूवमेंट प्रतिबंधित
  • काफी देर तक चली बातचीत के बाद JE दिनेश कुमार ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर किसान शांत हुए और JE को छोड़ दिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, सतेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, संदीप कुमार, पवन कुमार, जगदीश, सुनील, बबलू सहित कई किसान मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय