Tuesday, November 5, 2024

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी मंत्री का नामांकन निरस्त, रालोद नेता को मंत्री ने बनवाया डायरेक्टर, डीसीडीएफ चुनाव में बीजेपी में अंतर्कलह बढ़ी

मुजफ्फरनगर – स्थानीय निकाय चुनाव से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह रोज बढ़ती ही जा रही है। जिला सहकारी विकास संघ के चुनाव में यह कलह और खुलकर सामने आ गई है।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आरोप है कि पार्टी के बड़े नेताओं ने इस चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों के नामांकन निरस्त करा के रालोद और भाकियू नेताओं को डायरेक्टर बनवा दिया है। भारतीय जनता पार्टी के बडसू मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और मंडल उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, संगठन महामंत्री को भेजी एक शिकायत में आरोप लगाया है कि 8 जून को जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड के नामांकन हुए थे, जिसमें निर्वाचन अधिकारी द्वारा पार्टी के जिला मंत्री बोबिंदर सहरावत और पार्टी नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि किरण के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी ने उनके गांव दूधली के मूल निवासी व राष्ट्रीय लोक दल के नेता सुनील कुमार पुत्र चरण सिंह को निर्विरोध संचालक निर्वाचित करा दिया है।

उन्होंने शिकायत में लिखा है कि सहकारिता विभाग के जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड के निर्वाचन में भाजपा के लोगों के नामांकन निरस्त कर राष्ट्रीय लोकदल व भारतीय किसान यूनियन के लोगों को निर्वाचित करा दिया गया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने यह नामांकन निरस्त कराये हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंत्री ने अपने प्रति वफादारी को पार्टी के प्रति वफादारी से ज्यादा तवज्जो दी है, जिसके चलते पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के नामांकन निरस्त कर अपने समर्थकों को नामांकित करा दिया है।

पार्टी के जिला मंत्री और प्रत्याशी रहे बोबिंदर सहरावत ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन अधिकारी जसवीर तेवतिया ने उनका नामांकन गलत ढंग से निरस्त किया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता क्रमांक संख्या में गड़बड़ी करके उनका नामांकन फर्जी तरीके से निरस्त किया है, जिसके विरोध में न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे। उन्होंने भी रालोद नेता को मंत्री के इशारे पर निर्विरोध संचालक बनाए जाने की आलोचना की है और इस मुद्दे को पार्टी के आलाकमान के समक्ष उठाने की बात कही है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि अभी उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।  उन्होंने बताया कि जिला सहकारी विकास संघ के चुनाव में उनसे पार्टी के किसी नेता ने कोई चर्चा नहीं की है और यह पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा किए गए निर्णय है, इस पर उनके द्वारा टिप्पणी किया जाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराई जाएगी कि क्या रालोद नेता को भाजपा के मंत्री के मुकाबले निर्वाचित करा दिया गया है।

रालोद के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री जिले में सहकारिता चुनाव में जमकर गड़बड़ी करा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता अधिकारियों पर दबाव बनाकर फर्जी डेलीगेट और डायरेक्टर नियुक्त करा रहे हैं  .उन्होंने इन चुनाव को लोकतंत्र की हत्या बताया है।

ज़िले में भारतीय जनता पार्टी में निकाय चुनाव के बाद से अंतर्कलह  बढ़ती जा रही है।  रोज कुछ ना कुछ नया मामला सामने आ रहा है।  खतौली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की नाराजगी पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी से भी है। सुधीर सैनी जिला अध्यक्ष के पद की दौड़ में भी शामिल हैं जबकि पार्टी के खतौली कार्यकर्ता उनकी नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय