Friday, May 2, 2025

मुजफ्फरनगर में ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

मुज़फ्फरनगर। जनपद प्रभारी मंत्री और ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने शुक्रवार को खतौली तहसील क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, तहसील परिसर और निर्माणाधीन ओवरब्रिज का जायज़ा लिया।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता का बेटा बना था फर्जी जीएसटी अफसर, पुलिस ने भेजा जेल

[irp cats=”24”]

ग्राम रायपुर नगली में पंचायत भवन और कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, ग्राम टबीटा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कार्य में तेजी लाई जाए।

खतौली तहसील परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ-सफाई और रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जनसुनवाई रजिस्टर अपडेट रहें और प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शिकायतकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाए।

मुज़फ्फरनगर में परिवार गया डॉक्टर के यहां, चोरों ने घर से उड़ा लिया लाखों का माल

तहसील के पास टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिए गए। सूचना पट्टिका पर सार्वजनिक सूचनाएं नियम अनुसार प्रदर्शित करने और सभी पत्रावलियां सुव्यवस्थित ढंग से संधारित रखने के निर्देश भी दिए।

ग्राम नावला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान मंत्री को बताया गया कि केंद्र पर सभी आवश्यक दवाएं मौजूद हैं, मरीजों के लिए छह बेड की व्यवस्था है, बैठने के लिए कुर्सियां हैं और पीने के पानी की सुविधा भी है। स्वास्थ्य केंद्र पर उस दिन 43 मरीजों का उपचार किया गया। मंत्री ने निर्देश दिए कि मरीजों से अच्छा व्यवहार किया जाए और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुजफ्फरनगर में कलयुगी बेटे ने जिसकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा, उसकी ही बेरहमी से की हत्या

निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय