मुजफ्फरनगर- भारतीय जनता पार्टी के नेता के पुत्र को फर्जी जीएसटी अफसर बनकर धमकाना भारी पड़ गया है। पुलिस ने भाजपा नेता के पुत्र को जेल भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में बिजली विभाग के जेई का कारनामा, पैसे लेकर दे दिए अवैध कनेक्शन, जांच शुरू
चरथावल में दधेडू चौकी के प्रभारी संजय कुमार तोमर ने वाजिद मुखिया नामक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है । उसे नगला राई में फर्नीचर की दुकान से गिरफ्तार किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !
बताया जाता है कि वाजिद मुखिया भारतीय जनता पार्टी के नेता साजिद मुखिया का पुत्र है। उस पर आरोप है कि उसने खुद को जीएसटी अफसर बता कर एक रिक्शा चालक को धमका कर उससे कथित रूप से वसूली का प्रयास किया था ।
मुज़फ्फरनगर में चोरों का आतंक, चेयरमैन के यहाँ भी धावा बोला, कई अन्य जगह किया हाथ साफ़
पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है, पकड़े गए अभियुक्त पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।