गाजियाबाद। इंदिरापुरम के अहिंसाखंड-एक की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी के ए-ब्लॉक में सुबह करीब 10:30 बजे एक साल के बच्चे के साथ दो महिलाएं 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहीं। आरोप है कि लिफ्ट में चढ़ने के बाद लिफ्ट भूतल से नौवे तल के बीच बिना रुके लगातार चलती रही। इससे दोनों घबरा गईं। उन्होंने कई बार मदद के लिए आवाज दी लेकिन, किसी ने सुना नहीं।
लिफ्ट में फंसी घरेलू सहायिका ने फोन से फ्लैट मालकिन को सूचना दी। बाद में उन्होंने मेंटेनेंस टीम और गार्ड की मदद से तीनों को बाहर निकलवाया। उन्होंने पुलिस को शिकायत देने की बात कही है।