Sunday, December 22, 2024

बुलंदशहर और बागपत में मतदान प्रतिशत 60 के पार, मेरठ और गाजियाबाद फिसड्डी

मेरठ। मेरठ मंडल के जिलों में आज नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हुआ। निकाय चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा एक पखवाड़े से मुहिम चलाई गई थी। लेकिन उसका कोई असर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में नहीं दिखाई दिया। मेरठ और गाजियाबाद में दोपहर 3 बजे के बाद अधिकांश पोलिंग बूथ खाली हो गए और मतदान कर्मी, मतदाताओं का इंतजार करते दिखाई दिए। मेरठ में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने वोट डालने में खूब जागरूकता दिखाई। लेकिन शहर के मतदाताओं ने मतदान देने के बजाया घर पर ही रहकर छुट्टी मनाई।

मंडल में सबसे अधिक मतदान बागपत में
मेरठ में कुल 45 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि गाजियाबाद में मत प्रतिशत 42 के आसपास रहा। बुलंदशहर में मतदान प्रतिशत 64 प्रतिशत तक पहुंच गया। जबकि बागपत में मत प्रतिशत 66 प्रतिशत रहा। मेरठ मंडल में सबसे अधिक मतदान बागपत में रिकार्ड हुआ। बागपत के बड़ौत में 60 प्रतिशत, बागपत में 61.63 प्रतिशत, खेकड़ा में 63.98 प्रतिशत, दोघट: 71.99 प्रतिशत, टीकरी में 62 प्रतिशत, अमीनगर सराय में 82.58 प्रतिशत, टटीरी में 64.24 प्रतिशत, रटौल: 62.76 प्रतिशत और छपरौली में 62.79 प्रतिशत मतदान हुआ। बागपत में सबसे अधिक मतदान अमीनगर सराय में 82.58 प्रतिशत हुआ। गाजियाबाद में मत प्रतिशत 45 प्रतिशत भी नहीं पहुंच पाया।

गाजियाबाद में मात्र 42 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद में मात्र 42 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें नगर निगम गाजियाबाद में 37 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद लोनी में 48 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद मुरादनगर में 58.30 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद मोदीनगर में 52.50 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर- 41.50 प्रतिशत, नगर पंचायत फरीदनगर में 62.68 प्रतिशत,
नगर पंचायत पतला में 70 प्रतिशत, नगर पंचायत निवाड़ी में 48.34 प्रतिशत और नगर पंचायत डासना में 58 प्रतिशत मतदान हुआ।

मेरठ में सबसे अधिक मतदान किठौर में
मेरठ में सबसे अधिक मतदान किठौर में हुआ। किठौर नगर पंचायत में 71 प्रतिशत और शाहजहापुर में 70 प्रतिशत मतदान हुआ। मेरठ नगर निगम में 42 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा मवाना में 51.40 प्रतिशत, सरधना में 55.40 प्रतिशत, हस्तिनापुर 58 प्रतिशत, करनावल में 64 प्रतिशत, लावड में 61 प्रतिशत और परीक्षितगढ़ में 60 प्रतिशत मतदान हुआ।

बुलंदशहर में ककोड में सबसे अधिक 76 प्रतिशत मतदान
मंडल के बुलंदशहर जिले के ककोड में सर्वाधिक 76.84 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि नगर पालिका बुलंदशहर में 54.90 प्रतिशत शाम को पांच बजे तक हुआ था। इसके अलवाा जिले के अधिकांश नगर पालिका परिषदों में मतदान प्रतिशत 55 प्रतिशत से ऊपर ही रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय