मुज़फ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में लगने वाले मंगल बाजार का ठेका इस वर्ष 1 करोड़ 64 लाख 50 हजार रुपये में छोड़ा गया है। यह ठेका कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में हुई बोली प्रक्रिया के दौरान दिया गया, जिसकी निगरानी सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के नेतृत्व में गठित कमेटी ने की।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
पिछले वर्ष मंगल बाजार का ठेका लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये में छोड़ा गया था। इस बार ठेके की राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जिससे ज़िले को लाखों रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है। ठेका MIQ कंपनी को मिला है, जिसके मालिक मोहम्मद सलमान ने बताया कि जीएसटी सहित लगभग 2 करोड़ रुपये शासन को जमा किए जाएंगे।
मुजफ्फरनगर में ईंट भट्टे की जर्जर दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, 2 मजदूरों की मौत, दो घायल
सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि टेंडर प्रक्रिया के अंतर्गत दो फॉर्म बिके थे और दोनों की ओर से बोली लगाई गई। इनमें सर्वाधिक बोली MIQ कंपनी ने लगाई, जिसके आधार पर उसे ठेका सौंपा गया। उन्होंने बताया कि जीएसटी की राशि ठेके की रकम से अतिरिक्त देनी होगी।
मुजफ्फरनगर की चरथावल नगर पंचायत में SDM ने किया औचक निरीक्षण, सरकारी पैसे से बनाए मिले निजी रास्ते
वहीं, ठेकेदार मोहम्मद सलमान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले छह हफ्तों से मंगल बाजार बंद पड़ा था। प्रशासन ने इससे पहले दो बार टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन उसमें कोई ठेकेदार सामने नहीं आया, जिस कारण प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी थी। सलमान ने आरोप लगाया कि दो साल पहले बाजार की हालत काफी खराब थी और दुकानदारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने दावा किया कि पिछली बार उनकी कंपनी ने दुकानदारों के साथ बेहतर व्यवहार किया, जिससे वे पुनः बाजार में लौटे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार भी दुकानदारों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।