मुज़फ्फरनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिंदूवादी संगठनों और व्यापारियों ने आज दोपहर बाजार बंद करके जन आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया। इसके लिए जिला पंचायत कार्यालय में हुई बैठक में कुल 165 संगठनों के समर्थन की पुष्टि हुई और रैली में 15,000 से 25,000 लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
नरेंद्र पवार (हिंदूवादी नेता) ने बताया कि सभी व्यापारी दोपहर 3:00 बजे के बाद अपनी दुकानें बंद कर टाउन हॉल मैदान में इकट्ठा होंगे। रूट होगा: टाउन हॉल → अंसारी रोड → शिव चौक → मनोज स्वीट्स वाली गली → पुनः टाउन हॉल।”
मुज़फ्फरनगर में चोरों का आतंक, चेयरमैन के यहाँ भी धावा बोला, कई अन्य जगह किया हाथ साफ़
व्यापारी नेता संजय मित्तल ने बताया कि यह रैली किसी एक संगठन के बैनर तले नहीं, बल्कि देशभक्त लोगों के समर्थन से आयोजित हो रही है। पहलगाम हमला निर्दोषों के कत्लेआम का प्रतीक है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !
व्यापारी नेता संजय मिश्रा ने बताया कि सरकार ने आयोजन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रशासन को आवश्यक अनुमति और खुली छूट दे दी है। हमें उम्मीद है कि सभी नागरिक सहयोग करेंगे।”