शामली। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर हनुमान प्रकटोत्सव भक्ति भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शहर के कलाकारों ने बाबा के भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौैके पर श्री अखंड रामचरित मानस पाठ का भी समापन हुआ। जिसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर श्री हनुमान प्रकटोत्सव उल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाया गया। पूजा अर्चना पं. देवानंद शास्त्री ने संपन्न करायी। वहीं बाबा का केक भी काटा गया वहीं छप्पन भोग का प्रसाद भी अर्पित किया गया। सुबह 10 बजे मंदिर में चल रहे श्री अखंड रामचरित मानस पाठ का भी समापन हुआ। इसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ लालसिंह लचक ने हे दुख भंजन मारुति नंदन सेकी। हरीश नामदेव ने कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम व आदेश शर्मा ने भजन सुनाकर किया। भजन गायक पं. निशांत भागवत पाठक ने सिद्धपीठ मंदिर हनुमान धाम ये निराला है, जहां पर विराजे मां अंजनी का लाला है, प्रकटोत्सव आया रे बाबा बजरंग बली का, आदि भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद हनुमान जी को छपपन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
इस दौरान एसपी रामसेवक गौतम, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक परमानंद झा ने श्री हनुमान की आरती की। कथा वाचक अरविन्द दृष्टा महाराज, राजकुमार मित्तल ने बाबा की महाआरती की। इस मौके पर केक भी काटा गया। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन कया गया जिसमंे सैकडों श्रद्धालुआंे ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सलिल द्विवेदी, पुनीत द्विवेदी, रमेश धीमान, भूपेन्द्र मलिक, पुष्पा मलिक, राकेश शर्मा, शिवम गिरी, अशोक बंसल, अंकित गोयल, संजय बिडौली, अनुज गर्ग, मनोज मित्तल, डा. राकेश जैन, सतीश गंधक, पूर्णिमा बिंदल, मुकेश कर्णवाल, दर्पण साहनी, अमित प्रजापति, वंश नामदेव, हर्षित गुप्ता, भोला आदि भी मौजूद रहे।