Monday, September 23, 2024

मुज़फ्फरनगर में मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने लाभार्थियों को वितरित किये प्रमाणपत्र,दिव्यांगजनों को मिले कृत्रिम उपकरण

मोरना। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा तथा मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी की जाति धर्म देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता, जैसा कि पूर्व सरकार में होता था। भाजपा सरकार की सभी वर्गों को योजनाओं का बराबर लाभ मिल रहा है। सरकार बनाने में पिछड़ा वर्ग का मुख्य योगदान है। पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोडऩे का काम देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया है।

श्री तोमर मुज़फ्फरनगर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। चौरावाला गांव में भाजपा ओबीसी मोर्चा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा दिव्यांगजनो को कृत्रिम उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन भी किया गया।

चौरावाला स्थित किसान मजदूर इंटर कॉलिज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मन्त्री संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया है। मुफ्त आवास, आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज, मुफ्त अनाज, बैंक खाता, गरीब की बेटी की शादी के लिये अनुदान, पेंशन, रोजगार के ऋण उपलब्ध कराना आदि जनकल्याण के कार्य किये जा रहे हैं, जिनका लाभ समाज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को बिना भेदभाव के मिल रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि भाजपा सरकार दिव्यांगजनो के लिये अनेक योजनाएं चलाये हुए। दिव्यांगजनो का सम्मान सर्वोपरि है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुंदरपाल सिंह व संचालन राजीव कुमार ने किया।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के जिला समाज कल्याण अधिकारी शक्ति श्रीवास्तव, एमएलसी वंदना वर्मा, सुधीर सैनी, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी, रूपेन्द्र सैनी, मिथलेश पाल, पंकज माहेश्वरी, जयकरण गुर्जर, मंडल अध्यक्ष सतनाम नायक,  वीरपाल सहरावत, महामन्त्री अरुणपाल, योगेश गुर्जर, सन्दीप शर्मा ढाँसरी, नीरज रॉयल शास्त्री, रोशेन्द्र प्रधान, कार्तिक काकरान, इन्द्र सिंह कश्यप, सचिन ठाकुर, डॉ. संजु शर्मा, अजय कृष्ण शास्त्री आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय