खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने किसान को गोली मारकर सनसनी फैला दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। भीड़ एकत्रित होती देख बदमाश कार से निकलकर जंगल में फरार हो गए। क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह वर्मा टीटू ने रतनपुरी थाने पहुंचकर बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने की मांग प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह से की।
जानकारी के अनुसार रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव सठेड़ी निवासी किसान प्रवीन कुमार पुत्र पदम सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार की दोपहर वो घर से खेत पर जा रहा था। इस दौरान अचानक पास आए स्विफ्ट कार सवार चार बदमाशों में से एक बदमाश ने सिर को निशाना बनाकर उसके ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ हाथ ऊपर करने के चलते गोली हाथ में लगकर कनपटी के पास से निकल गई।
मुज़फ्फरनगर में सेना के जवान की ट्रक की टक्कर लगने से मौत, अपनी शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे
बताया गया कि गोली लगने से लहूलुहान हुए प्रवीण को देख ग्रामीण बदमाशों के पीछे भाग लिए। ग्रामीणों को पीछे आता देख बदमाशों की कार हड़बड़ाहट में सड़क किनारे खेत में जा गिरी। इसके बावजूद हौसला बुलंद बदमाश कार से बाहर निकलकर जंगल में फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल परवीन को सरकारी अस्पताल भेजकर बदमाशों की तलाश में जंगल में काबिंग की। देर शाम तक पुलिस जंगल में बदमाशों की तलाश करने में लगी हुई थी।
मुज़फ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण 20 मार्च को, रालोद ने बनाई रणनीति
पीडि़त प्रवीण की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाने पहुंचे क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह वर्मा टीटू ने प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह से मिलकर बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह ने बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन राजबीर सिंह वर्मा टीटू को दिया।