खतौली। एक ग्रामीण द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्ज़ा किए जाने की शिकायत का संज्ञान लेकर की गई जांच पड़ताल में आरोप सही पाए जाने पर तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया।
जानकारी के अनुसार गांव रतनपुरी निवासी ग्रामीण हरिओम ने तीन माह पहले एसडीएम अपूर्वा यादव को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही रहने वाले नरेश पुत्र चमन सिंह पर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करके निर्माण कराने की शिकायत की थी।
शिकायत के संज्ञान में एसडीएम अपूर्वा यादव ने हल्का लेखपाल को मामले की जांच पड़ताल करके कार्यवाही किए जाने का आदेश दिया था। बताया गया कि ग्रामीण हरिओम की शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता जेसीबी मशीन लेकर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई।
नरेश द्वारा विरोध किए जाने को दरकिनार करके तहसील की टीम ने रतनपुरी पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से नेस्तनाबूद करा दिया। सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने के दौरान मौके पर ग्रामीणों का जमघट लगा रहा।