Friday, September 29, 2023

मुज़फ्फरनगर में खेत में पानी चलाने गये युवक का शव ट्यूबवेल के कुएं में मिला

बुढाना। खेत में पानी चलाने गये युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूबवेल के कुएं में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर निवासी 25 वर्षीय अनुज उर्फ भोल्लू राठी पुत्र ओमपाल सिंह राठी सोमवार को दोपहर बाद बाइक पर अपने खेतों में गया था। देर रात तक घर न पहुंचने पर स्वजन उसे तलाशने लगे। मंगलवार की अलसुबह स्वजन सुल्तानपुर रोड के खेत पर पहुंचे, तो अनुज की बाइक खेत पर ही खड़ी मिली। उन्होंने आसपास देखा, तो ट्यूबवेल के कुएं के अंदर उसका शव पड़ा था। स्वजनों ने शव बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। युवक की मौत को लेकर गांव में चर्चा चल रही है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

- Advertisement -


Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,356SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय