बुढ़ाना। कस्बे के भैसाना स्थित पीर पर रुपये दुगना किये जाने का लालच देते हुए महिला के साढ़े पांच लाख की नकदी ठगों ने साफ कर दी। महिला ने अपने साथ आए लोगों की सहायता से एक आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
हरियाणा के सोनीपत के पटेलनगर निवासी बबली पत्नी रमेश कुछ दिन पूर्व अपनी रिश्तेदारी में गांव शाहडब्बर आई थी। वह भैसाना स्थित पीर पर प्रसाद चढ़ाने गई थी। उसी दौरान वहां मिले एक जालसाज ने उसे नकदी दुगनी करने के सब्जबाग दिखाए। महिला लालच में आ गई और अपने रिश्तेदारों से नकदी एकत्र कर बुधवार को उसके पास पहुंची।
इस दौरान जालसाज ने रुपये दुगना करने के नाम पर तांत्रिक क्रिया करनी शुरू की और उसके अन्य साथी नकदी लेकर चंपत हो गए। जालसाज भी भागने लगा तो महिला के साथ आए अन्य लोगो ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। इस पकड़ा धकडी के दौरान कस्बे के पैठ बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस सभी को थाने ले आई और घटना के बारे पुलिस पूछताछ में जुटी है।