Sunday, December 22, 2024

मुज़फ्फरनगर में चीनी व्यापारी की दुकान से लाखों रूपये की चोरी, दुकान का ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम

मीरापुर। कस्बे के मैन बाजार में रात आठ बजे एक व्यापारी की दुकान की छत के रास्ते दरवाजे का ताला तोडकर उसके गल्ले में रखे साढे चार लाख रूपये की नगदी साफ कर दी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी जानसठ महेश चन्द गौतम, थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह यादव तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। घटनास्थल पर सैकडो व्यापारी एकत्र हो गये तथा क्षेत्राधिकारी से चोरी के जल्द से जल्द खुलासे की मांग की।
पीडित व्यापारी के पुत्र की ओर से थाने में अज्ञात चोरो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मीरापुर के मैन बाजार में रस्तौगी ट्रेडर्स के नाम से संदीप रस्तौगी पुत्र रतनलाल रस्तौगी की चीनी व तेल आदि की थोक की दुकान है। संदीप रस्तौगी मंगलवार की शाम अपनी दुकान बंद कर मेरठ स्थित अपने घर चले गये थे। रात्रि में उनकी दुकान में जीने का दरवाजा तोडकर अज्ञात चोर अन्दर घुस गये तथा उनके गल्ले में रखे साढे चार लाख रूपये निकाल लिये तथा फरार हो गये।
दुकान के अंदर घुसे चोर ने दुकान में लगे कैमरो को डंडे की सहायता से ऊपर कर दिया था एक कैमरे के ऊपर कपडा डाल दिया। चोर ने जीने में लगे एक दरवाजे को तोडा उसके बाद दुकान में घुसने के लिए दूसरे दरवाजे को तोडा तथा आफिस के दरवाजे को भी इतमिनान के साथ तोड दिया। इसके बाद चोर आफिस में लगे गल्ले का ताला तोडकर उसमें रखे साढे चार लाख रूपये निकाल कर तसल्ली के साथ जीने पर चढकर छत के रास्ते फरार हो गया।
व्यापारी संदीप कुमार रस्तौगी प्रात: जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर खोलते ही उसे घटना का पता चला और उसने आसपास के व्यापारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी जानसठ महेश चन्द गौतम, थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये तथा पूरी घटना का बारीकी से निरीक्षण किया तथा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया। सीसीटीवी कैमरे में एक चोर दिखाई दे रहा है जिसने अपने मूंह पर कपडा बांध रखा है तथा आसानी से चोरी करता नजर आ रहा है।
मैन बाजार में हुई चोरी की खबर पूरे बाजार में आग की तरह फेल गयी और मौके पर सैकडो व्यापारी एकत्र हो गये तथा क्षेत्राधिकारी से चोरी के जल्द से जल्द खुलासे की मांग की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पहुंचे पुलिस कर्मचारी व फारेंसिक टीम गहनता से सीसीटीवी कैमरो की जांच कर रही है। उन्होने व्यापारियों से जल्द ही चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की गतिविधि देखकर पता चल रहा है कि चोर बहुत ही शातिर है तथा वह सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानता है। चोर कैमरे को डंडे से ऊपर करता हुआ दिखाई दे रहा है तथा एक कैमेरे पर उसने कपडा डालकर ढक दिया है।
रात में 8 बजे से साढे आठ बजे के बीच हुई इस घटना का बाजार में किसी को भी पता नही चल सका। पुलिस के अनुसार चोर के अन्य साथी भी हो सकते हैं जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस व्यापारी की दुकान के आसपास अन्य व्यापारियों की दुकानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच कर चोरो की तलाश में जुटी है। पीडित व्यापारी संदीप रस्तौगी के पुत्र विशु रस्तौगी ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय