मुजफ्फरनगर। मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रवैया अपना लिया है।
जिलाधिकारी अरविंद मलाप्पा बंगारी के आदेश के अनुपालन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फ़ौजदार के निर्देश पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधीक्षक डॉ अवनीश कुमार ने कस्बे के तीन डॉक्टरों के क्लिनिक को सील करा दिया।
डॉ अवनीश कुमार ने बताया कि अपंजीकृत चिकित्सा अभ्यास कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायती पत्र के क्रम में गुरुवार को खतौली नगरीय क्षेत्र में तीन अपंजीकृत चिकित्सा अभ्यास कर रहे क्लिनिक को मौक़े पर कोई भी वैध पंजीकरण अथवा शैक्षिक अहर्ता के अभिलेख ना मिलने तथा कोई भी संतोषजनक जवाब ना मिलने पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुए नियमानुसार नोटिस निर्गत किया गया है।
सील किए हुए क्लिनिक में जोया क्लिनिक शराफ़त कॉलोनी, आफ़ताब क्लिनिक शराफ़त कॉलोनी, अज़हान क्लिनिक इस्लामाबाद गली खतौली शामिल हैं। डॉक्टर अवनीश कुमार ने झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान जारी रखने की चेतावनी दी है।