Sunday, November 24, 2024

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने फोर्स के साथ शहर में किया पैदल मार्च, वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की कराई चेकिंग

मुजफ्फरनगर- आगामी त्योहारों के मद्देनजर ज़िले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। जनपद में चेकिंग बढ़ा दी गई है और खुफिया विभाग सक्रियता के साथ जिम्मेदारी निभाने में जुटा है।

बुधवार शाम को एसएसपी संजीव सुमन ने फोर्स के साथ नगर के बाज़ारों में पैदल मार्च किया। शहर के विभिन्न बाजारों में मार्च कर अधीनस्थ अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि जनपद में जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। पूरे जनपद में थानावार

अधिकारियों द्वारा पीस कमेटी के साथ मिलकर दोनों समुदाय की बैठक की जा रही है। दुपहिया वाहनों पर 3 सवारी बैठाकर ले जाना वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध वाहनों के चालान काटे जा रहे है।

वहीं दुपहिया वाहन पर 3-3 सवारियों को बैठाने को लेकर वाहन भी सीज किए जा रहे हैं। बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है और संबंधित वाहन भी सीज किया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि उनका पूरा प्रयास आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। हर चौकी इंचार्ज

थाना प्रभारी लेपर्ड 112 डायल जनपद में अमन ओर शांति व्यवस्था बना रहे हैं और मुजफ्फरनगर पुलिस किसी भी घटना से निपटने को पूरी तरह तैयार है। माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

एसएससी ने अपने सरकारी आवास से प्रकाश चौक, महावीर चौक, आर्य समाज रोड, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, झांसी

की रानी, कोर्ट रोड होते हुए कमांड हाउस पर आकर मार्च समाप्त किया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह आदि शामिल रहे।

नयी मंडी में भी सीओ हिमांशु गौरव और थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने भी नयी मंडी के बाज़ारों में भ्रमण किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय