शामली। आरके पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सत्येंद्र पाल को प्रबंधक समिति के सचिव द्वारा दिए गए निलंबन आदेश पर मां शाकुंभरी विश्व विद्यालय द्वारा रोक लगाई गई है।
गत 28 फरवरी को शहर के आरके पीजी कालेज की प्रबंधक समिति ने प्राचार्य प्रोफेसर सत्येन्द्र पाल को शिक्षकों के प्रमोशन में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था। प्रबंधक समिति के सचिव उमेश सिंह ने प्राचार्य के खिलाफ निलंबन के लगाए गए आरोपों की जांच के लिए चार सदस्य टीम गठित की थी।
सचिव उमेश सिंह ने बताया था कि प्राचार्य द्वारा अपने प्रशासनिक कार्यो के अलावा प्रबंधक समिति के कार्यो में भी हस्तक्षेप किया जा रहा था। इसके अलावा शिक्षकों के प्रमोशन में अनियमितता मिली है।
बुधवार को मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्राचार्य के बर्खास्तगी के अनुमोदन प्रकरण को प्रक्रियाधीन होने के दृष्टिगत निलंबन की कार्यवाही पर रोक लगा दी है ।