मुजफ्फरनगर। जनपद के जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर आज रामपुर तिराहा स्थित सुंदर नगर से एक पीड़ित महिला सीमा अपनी तीन बेटियों के साथ पहुंची जहां उसने अपने शराबी पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान महिला ने बताया कि मेरा पति शराब का आदी है जो लगातार तीन बेटियों के अलावा मुझसे बेटे की मांग कर रहा है और आए दिन मेरे साथ इसी बात को लेकर मारपीट करता है, पीड़ित महिला सीमा द्वारा अपने सास-ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई गई है।
इस दौरान पीड़ित महिला सीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि मे रामपुर तिराहा के सुंदर नगर से आई हूँ एवं मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की है, मेरा पति शराब पीकर मुझसे कहता है कि मुझे लड़का चाहिए नहीं तो मुझसे फैसला कर लो, मैं आज सुबह चौकी पर भी गई थी जिन्होंने कहा था कि तुम्हारे पति को उठा लेंगे, हां मुझे यह चोट मेरे पति ने ही मारी है, आज मैं डीएम ऑफिस आई हूं क्योंकि मेरे सास-ससुर भी इसी वजह से मुझे घर से बाहर निकालना चाहते हैं।
क्योंकि मुझे केवल तीन लड़की है मैं इन्हें कहां लेकर जाऊंगी तो मुझे इंसाफ चाहिए और अब यह मुझसे फैसला करना चाहते हैं व लड़का मांग रहे हैं तो मैं लड़का कहां से लाकर दूंगी, मैं दतियाना की बेटी हूं और मेरी शादी रामपुर तिराहे पर हुई थी।