नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-44 स्थित एक बुटीक से कीमती सूट चोरी करने वाले टेलर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी किए हुए 2 लेडीज सुट बरामद हुआ है। बरामद सूट की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-44 के सी ब्लॉक में बुटीक चलाने वाली जसप्रीत भाटिया ने बीते 11 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके यहां काम करने वाले टेलर महताब अंसारी ने उनके बिना सूचना के उनके यहां से तीन सूट चोरी कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज महताब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से चोरी किए हुए 2 सूट बरामद हुआ है। वहीं गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि उसे वेतन नहीं मिला था। इसलिए वह सूट चोरी करके घर आ गया था। जब बुटीक की मालकिन ने उसे 7 हजार रुपए भेजा तो उसने एक सूट भेज दिया। वह बकाया पैसे के इंतजार में था, इसी बीच उन्होंने मुकदमा लिखवा दिया। टेलर का कहना है कि उसका बकाया पैसा बुटीक संचालिका से दिलाया जाए।