Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर में अंडर 14 टीम में ग्रीन एलेवन ने ब्लू एलेवन को 80 रनों से हराया

मुज़फरनगर। अंडर 14 जनपद क्रिकेट लीग का आज अंतिम मेच ग्रीन एलेवन ने ब्लू एलेवन को 80 रनों से हराकर जीत लिया। लीग को सर्वाधिक 8 अंक अर्जित करने पर टीम रेड चैंपियन हुई।

आज मैग अकादमी में टॉस जीतकर ग्रीन टीम ने बल्लेबाजी करके 25 ओवर में 190 रन का स्कोर बनाया।जिसमे 2 अर्धशतक लगे।

पहला अर्धशतक शुभ ने लगाया उन्होंने आकर्षक बल्लेबाजी करके 55 गेंदों में 50 नोट आउट रन बनाए।जबकि आरव ने 112 गेंद खेलकर 66नॉटआउट रन बनाए।अन्य बल्लेबाज में ध्रुव ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।ब्लू टीम के तेजस ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए।आदि और अनस को 1 1 सफलता मिली।कुल 35 रन ब्लू टीम ने अतिरिक्त में खर्च किये।

190 रनों के लक्ष्य को बनाने में ब्लू टीम मात्र 110 रन बनाकर आउट हो गई।ध्रुव बालियान ने 25 करण ने 44 नैतिक ने 16 रन का योगदान दिया।ग्रीन की और से रुद्रांश ने 2 शिवांश पंवार ने 1 विकेट लिए।आर्यन को भी 1 विकेट मिला।

रवि कौशिक और अरशद ने अंपायरिंग और पलक शर्मा ने स्कोरिंग की।मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रोहित चौधरी ने बताया कि लीग मैचों में सर्वाधिक 8 अंक अर्जित करने वाली रेड एलेवन की टीम विजेता रही जबकि पिंक और ग्रीन टीम 4 -4 अंक जबकि ब्लू टीम कोई अंक हासिल नही कर सकी।

अब अंडर 14 की चुनी हुई टीम मेरठ जोन के लिए खेलने जाएगी।जन्हा प्रदेश टीम अंडर 14 के लिए संभावितों का ट्रायल होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय