मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के वार्ड नंबर 48 मौहल्ला लद्धावाला उत्तरी में स्थित एक घर में बने कमरे में सो रहा परिवार शनिवार को छत के मलबे के नीचे दबने से बाल-बाल बच गया।
लद्धावाला के रहने वाले मनव्वर पुत्र शब्बीर के घर में एकमात्र कमरा बना हुआ है। जिसमें वह अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता है। मनव्वर के घर में घरेलू जरूरत का सामान भी इसी कमरे में रखा रहता है। वार्ड नम्बर 48 मौहल्ला लद्धावाला उत्तरी के सभासद शौकत अन्सारी ने पीडित परिवार से वार्ता कर जिलाधिकारी से इस गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है।
आपको बता दे कि मनव्वर बीती रात अपने घर में बने इसी कमरे में परिवार के साथ सो रहा था, अचानक कमरे की छत का एक तरफ का हिस्सा एकाएक भरभरा कर नीचे आ गिरा। धमाके की आवाज सुन कर मनव्वर व उसकी पत्नी शाहजहां, पुत्री लाईबा, नबिया, आलिया व पुत्र मौहम्मद शादत, अबुजर को बैड से उठाकर कमरे से बाहर ले आया। चंद पलों बाद ही छत का दूसरा हिस्सा भी बेड पर आ गिरा।
मनव्वर ने बताया कि अगर वे थोड़ी देर और बाहर नहीं निकलते तो परिस्थिति कुछ और हो सकती थी। वहीं इस घटना में मलबा गिरने से कमरे में पड़ा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। मनव्वर ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण छत कमजोर हो गई थी। दीवारों में आई सीलन के कारण ये हादसा हो गया।
घर में बने एकमात्र कमरे में गुजर बसर कर रहे परिवार के समक्ष अब रहने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। वार्ड नम्बर 48 मौहल्ला लद्धावाला उत्तरी के सभासद शौकत अन्सारी ने जिलाधिकारी से इस गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है।