नोएडा। थाना फेस-दो क्षेत्र में चार लोगों ने महिला को प्लाट बेचने के नाम पर 7.85 लाख रुपये हड़प लिए। मांगने पर महिला और उसके पति को कमरे में बंधक बनाकर पीटा। पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
न्यू अशोक नगर दिल्ली की निवासी हीमा देवी ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका पति ड्राइवर हैं। पीड़िता के मुताबिक रिश्तेदार प्रकाश सिंह रावत ने उसे बताया कि उसने गांव सलारपुर में 50 वर्ग गज का प्लाट खरीदा है। उन्होंने डीलर ज्ञानेंद्र थापा से भी मिलवाया। ज्ञानेंद्र ने पीड़िता को एक प्लाट दिखाया। वहां आशीष भाटिया, विजय शर्मा और संजीत तोमर मिले। उन्होंने खुद को जमीन का मालिक बताया और कुछ नक्शे व दस्तावेज दिखाए। चारों ने खुद को सुदर्शन ग्रुप में पार्टनर बताया।
आरोप है कि आरोपित ने प्लाट को गैर विवादित बताते हुए बयाना के तौर पर मार्च 2022 में 1.50 लाख रुपये का चेक से ले लिए। 50 वर्गगज का सौदा छह लाख रुपये में तय हुआ। इसके अलावा 1.85 लाख रुपये प्लाट की पांच फुट की दीवार, गेट, आरसीसी डालकर तथा बिजली सुविधा देने के लिए तय हुआ था। पीड़िता ने कुल 7.85 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। आरोप है कि कुछ दिन बाद पीड़िता अपने पति के साथ प्लाट पर पहुंची तो पता चला कि प्लाट का मालिक कोई और है।
पीड़िता जब सेक्टर-51 स्थित कार्यालय पर पहुंचीं तो आरोपितों ने दंपती को तीन घंटे तक कमरे में बंधक बनाकर रखा और मारपीट की। पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विध्यांचल तिवारी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।