Tuesday, June 25, 2024

नोएडा में पैसे के लेनदेन में दोस्त की थी हत्या, नहर में फेंका था शव, 5 आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में दीपक नाम के युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगो ने पैसे के लेनदेन में अपने दोस्त की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया था। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को मथुरा से बरामद किया। साथ ही मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

दरअसल, सूरजपुर का रहने वाला दीपक बीती 8 अगस्त की दोपहर को गायब हो गया था। जब देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्‍नी ने कई बार दीपक का फोन मिलाया, लेकिन फोन बंद जा रहा था। रात को ही पत्‍नी सूरजपुर थाने पहुंची और अपने पति की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते ही मामले की तफ्तीश शुरू की।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पुलिस ने मृतक दीपक का मोबाइल सर्विलांस की मदद से कस्बे से ही बरामद कर लिया। इसी दौरान तीन लोगों के नाम प्रकाश में आए। जब पुलिस ने तीनों गौरव, सन्नी और अनिल को हिरासत में लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की, तब इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। पकड़ा गया आरोपी गौरव मृतक का दोस्त है, उसी ने ही फोन करके मृतक दीपक को घर से बुलाया और अपने अन्य साथी अनिल, रॉकी, सनी और गोल्डी की मदद से मृतक को सूरजपुर के बारातघर में पकड़कर चाकू गोद मार डाला और उसके शव को दनकौर थाना क्षेत्र की हसनपुर नहर में ठिकाने लगा दिया।

एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि मृतक की पत्‍नी ने 8 तारीख को सूरजपुर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मृतक दीपक का जो दोस्त गौरव था। उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दीपक की हत्या करने की योजना बनाई।

गौरव दीपक को लेकर कस्बे के बारात घर में पहुंचा, जहां पहले से ही अन्य लोग मौजूद थे। इन लोगों ने चाकू से वार करके पहले उसे मौत के घाट उतारा और फिर उसके शव को दनकौर थाना क्षेत्र के हसनपुर नहर में ठिकाने लगा दिया। नहर में तेज बहाव होने की वजह से शव काफी दूर बह गया, जिसे कड़ी मशक्कत से मथुरा से बरामद किया गया।

इस घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार, दो चाकू, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल पुलिस ने अलग-अलग जगह से बरामद की है। पुलिस ने उन दो लोगों को अभिरक्षा में लिया है, जिन्‍होंने मृतक के खून को कपड़े से साफ किया गया था। आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल को भी नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जंगलों में एक जगह फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनको न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय