Wednesday, November 6, 2024

शामली में आंगनबाडियों को धमकाकर कार्य बाधित करने वाले पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग

शामली। गांव सिलावर निवासी ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अपराधिक वसूली रोकने व आंगनबाडियों को धमकाकर कार्य बाधित करने वाले पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

गांव सिलावर निवासी ग्रामीणों, आंगनबाडी महिलाओं ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि पवन कुमार सिलावर स्थित प्राईमरी स्कूल में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रहे है। पवन कुमार के गैर कानूनी कार्यो के खिलाफ कई बार शिकायत की गई थी।

जिसके बाद डीएम ने जांच के बाद पवन कुमार को निलंबित कर गांव भाज्जू में स्थानांतरित कर दिया था। जिसके बाद से पवन कुमार लगातार विभिन्न लोगों के माध्यम से धमकी दिला रहा है और आंगनबाडियों के विरूद्ध असीमित आरटीआई दाखिल कर लगातार कार्य बाधित कर रहा है।

आरोप है कि पवन कुमार द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही है। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर संगीता, कुसुमलता, सुदेश, योगेन्द्र सिंह, नीलम, ममता, उदेश, सरिता देवी, विजय प्रभा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय