नोएडा। नोएडा के हरौला गांव में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने देर रात को पत्नी से हुए विवाद के बाद आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है।
वहीं थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के परथला गांव के पास एक व्यक्ति का शव उसके कमरे में मिला है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि हरौला गांव में रहने वाला पंकज पुत्र पप्पू उम्र 25 वर्ष ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक की उसकी पत्नी से बीती रात को विवाद हुआ था। उसके बाद उसने आत्महत्या किया है। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के चरणी विहार कॉलोनी में रहने वाली कविता सिंह तोमर पुत्री अजय पाल उम्र 22 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतका एक कॉलेज में पढ़ रही थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाली संजू पत्नी हरेंद्र यादव निवासी जनपद मऊ ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतका अपने पति से अलग रह रही थी।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती पिंकी पत्नी सोनू उम्र 32 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
वहीं थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि परथला गांव के पास बनी उन्नति विहार कॉलोनी में रहने वाला भूरा पुत्र जसराज उम्र 40 वर्ष शिवा ढाबा पर काम करता था। उसका शव उसके घर में मिला है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।