ग्रेटर नोएडा । पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज थाना दादरी का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने संबंधित दिशा-निर्देश अपने मातहत अधिकारियों को दिया। पुलिस आयुक्त ने थाना परिसर में नवनिर्मित साइबर हेल्पडेस्क, आगंतुक कक्ष तथा आरक्षी बैरक का उद्घाटन किया।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया, तथा साफ-सफाई डाटा फीडिंग अभिलेखों के रखरखाव को लेकर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी व हेड मोहर्रिर को माल खाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने, थाना परिसर मे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुको के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने, लावारिस वाहनों की प्रक्रिया के अनुरूप नीलामी कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा स्ट्रीट क्राइम व महिला संबंधित अपराध की रोकथाम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) भारती सिंह द्वारा थाना फेस-3 कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क व हवालात का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क, हवालात व मालखाना का निरीक्षण कर गहनता से जांच पड़ताल की गई व थाना फेस-3 में उपस्थित पुलिसकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए, उनके द्वारा टर्न आउट अच्छा रखने तथा आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।