नोएडा। क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक इंजीनियर को अपने जाल में फंसाया तथा उससे 40 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने टेलीग्राम से संपर्क कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मूल रूप से जनपद इंदौर मध्य प्रदेश के रहने वाले विवेक शर्मा मौजूदा समय में सेक्टर-36 में रहते हैं। उनसे साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया तथा क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्ट करने का लालच दिया। उन्हें बताया गया कि क्रिप्टो में निवेश से उन्हें मोटा मुनाफा होगा।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 16 सितंबर 2024 को साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाया। उनसे कहा गया की 7 से 8 प्रतिशत उन्हें कमीशन मिलेगा। आरोपियों ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे 40 लाख रुपए की ठगी कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।