Thursday, January 23, 2025

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निर्वाचन हेतु मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का विशेष अभियान समाप्त

शामली। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निर्वाचन हेतु मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का विशेष अभियान दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 2 जनवरी 2023 को समाप्त हुआ है।

 

 

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में जनपद में अवस्थित तीनों विधानसभा 08-कैराना, 09-थानाभवन एवं 10-शामली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नये मतदाता जोड़े जाने हेतु फार्म-6 के कुल 32835 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुल 32716 आवेदनों को स्वीकार एवं कुल 119 आवेदनों को त्रुटिपूर्ण होने के कारण अस्वीकार किया गया है, मतदाता सूची में नाम विलोपित किये जाने हेतु फार्म-7 के कुल 24689 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुल 23850 आवेदनों को स्वीकार एवं कुल 839 आवेदनों को त्रुटिपूर्ण होने के कारण अस्वीकार किया गया है, मतदाता सूची में नाम संशोधित कराने हेतु फार्म-8 के कुल 3298 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुल 3038 आवेदनों को स्वीकार एवं कुल 260 आवेदनों को त्रुटिपूर्ण होने के कारण अस्वीकार किया गया है।

 

 

रोल आव्जर्वर मा० आयुक्त, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर द्वारा जनपद-शामली पहुँचकर सभी राजनैतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में राजनैतिक दलों द्वारा बैठक में उठाये गये बिन्दुओं के निस्तारण के लिए तत्काल संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। राजनैतिक दलों द्वारा मुख्य रूप से जनपद में विवाह होकर आने वाली महिलाओं को मतदाता सूची में दर्ज कराने का आग्रह किया गया था। जनपद में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बूथ लेविल अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक अर्ह मतदाता को मतदाता सूची में सम्मिलित कराने का कार्य पूर्ण किया गया जिसके फलस्वरूप जनपद में जेण्डर रेशियों 845 से बढ़कर 849 हो गया है, तथा ट्रांसजेण्डर मतदाताओं के पंजीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

 

 

वर्तमान में जनपद में ट्रांसजेण्डर मतदाताओं की कुल संख्या 73 है तथा 18 नये आवेदन नाम दर्ज करने हेतु एकत्रित किये गये है। उक्त के अतिरिक्त मतदाता सूची की शुद्धता बनाये रखने हेतु आवश्यक कदम उठाये गये है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में कुल 06 विशेष तिथियों पर मतदाताओं के पंजीकरण हेतु समस्त मतदेय स्थलों पर बी०एल०ओ० की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए, मतदाता सूची को अद्यावधिक करने का कार्य किया गया है मतदाता सूचियों में दर्ज चली आ रही डबल नामों की त्रुटि को अपमार्जित करने का कार्य कराया गया है। 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एवं युवा मतदाताओं की निर्वाचन में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कालेजों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण केन्द्र स्थापित करते हुए मतदाता पंजीकरण का कार्य सुनिश्चित किया गया है।

 

मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के प्रकाशन हेतु निर्धारित तिथि 23 जनवरी, 2024 को प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची का प्रकाशन सुनिश्चित कराया गया है। कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची का अवलोकन अपने मतदेय स्थल, तहसील कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय में कर सकता है। मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद-शामली में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों को जनपद की तीनों विधानसभाओं की निर्वाचक नामावलियों की हार्ड कॉपी एवं साफ्ट कॉपी भी उपलब्ध करायी गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!