नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के रिछपाल गढी गांव में स्थित एक मंदिर में स्थापित आधा दर्जन मूर्तियों को अज्ञात बदमाशों ने खंडित कर मूर्तियों के वस्त्रों में आग लगा दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खंडित मूर्तियों को तत्काल प्रभाव से बदलावाया। पुलिस अधिकारी के अनुसार मौके से शराब की बोतल मिली है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस कार्य को अंजाम दिया है। इस घटना के चलते गांव के लोगों में भारी आक्रोश है।
अपर पुलिस की उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदेश कठेरिया ने बताया कि आज सुबह को थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली की रिछपाल गढी गांव में स्थित एक मंदिर परिसर में स्थापित कई मूर्तियों को अज्ञात बदमाशों ने खंडित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार बदमाशों ने मूर्तियों को खंडित करने के अलावा मूर्तियों के वस्त्र में भी आग लगा दिया है। ग्रामीणों को कहना की मौके पर शराब की बोतल पड़ी हुई है। इस घटना को लेकर ग्रामीण में भारी आक्रोश है। मौके में भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए हैं। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।