नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली तीन विवाहिताओं ने पति समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं एक विवाहिता ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस चारों मामलों की जांच-पड़ताल कर रही है।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुशीला पत्नी राजू उम्र 25 वर्ष निवासी ऊंची दनकौर ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
थाना बीटा-दो में एक महिला ने अपने पति समेत पांच लोग खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि ईशा मलिक पत्नी अरुण सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी शादी वर्ष 2022 मे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अरुण सिंह के साथ हुई थी। उनके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। महिला का आरोप है की शादी के समय से ही उनके पति अरुण सिंह, ससुर शिवकुमार पवार, सास नीलम देवी, ननद प्रियंका तथा देवरानी भावना दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर ये लोग उसके साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न करते हैं।
मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन
थाना दादरी में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोग खिलाफ दहेज उत्पीड़न, अश्लील हरकत करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया की एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति शाहिद, ससुर मुन्ना, जेठ मासूम उसके साथ दहेज के लिए उसका उत्पन्न कर रहे हैं। पीड़िता ने अपने ससुर और जेठ पर उसके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि इसी थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके जेठ ने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि काजल नामक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके जेठ ईश्वर चंद्र ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता के अनुसार उसे लात घुसे और बेल्ट से मारा गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।