Sunday, March 30, 2025

नोएडा में बस की चपेट में आकर डिलीवरी बॉय की मौत, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, कई घायल

नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में आज सुबह को हुए एक सड़क हादसे में एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए तथा उन्होंने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया। इस घटना में सलारपुर चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

 

संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!

 

 

पुलिस उपायुक्त नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी जनपद हाथरस डिलीवरी बॉय का काम करते था। आज सुबह को वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-104 के पास से गुजर रहा था, तभी उन्हें एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रवीण की मौके पर मौत हो गई।

 

 

 

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

 

उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने  बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर कुछ लोग एकत्र हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही पुलिस पर उन्होंने पथराव कर दिया। इस घटना में सलारपुर चौकी प्रभारी अभिषेक मिश्रा और कांस्टेबल सुधीर को चोटे आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोट आई है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर

 

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मृतक डिलीवरी बॉय विपरीत दिशा से वाहन चलाकर आ रहा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय