Sunday, April 20, 2025

ह‍िंदू समुदाय की भावनाओं को ठेंस पहुंचाते हैं अखिलेश – भाजपा विधायक अभय वर्मा

नई दिल्ली। ‘गौशाला की दुर्गंध’ बनाम ‘इत्र की सुगंध’ वाले विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव इस तरह के बयान इसलिए देते हैं, ताकि हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे और अल्पसंख्यक समुदाय खुश हो जाए।

 

गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार

 

वर्मा ने कहा, अखिलेश यादव वोट बैंक की राजनीति करते हैं और उनकी बातों का जवाब हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बराबर देते हैं। अखिलेश के इस बयान पर भी उत्तर वहीं से आएगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव वह पिछले 10 साल से सत्ता से बाहर हैं और मुझे नहीं लगता है कि वह आगे भी यूपी की सत्ता में लौटेंगे। गौशाला को लेकर दिल्ली सरकार ने बजट में प्रावधान किया है। इसके अलावा हमारे हिंदू धर्म में गौ को पूजा जाता है। हम गौ को माता मानते हैं। ऐसे में अखिलेश यादव को हिंदुओं का अपमान नहीं करना चाह‍िए।

 

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को टूल किट, ऋण का किया वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

 

 

उत्तर प्रदेश के संभल में सड़क या छत पर नमाज न पढ़े जाने पर भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि मैं भी सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ हूं, और यह मेरा अपना तर्क है। अगर आप इसे धर्म से जोड़ेंगे, तो यह गलत होगा। जब कोई अपने भगवान को याद करता है तो वह स्थान पवित्र होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  ‘जाट’ मूवी के ‘सॉरी बोल’ गाने के लिए उर्वशी रौतेला को मिला 7 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक, तमन्ना भाटिया के ‘नशा’ गाने से 7 गुना ज्यादा!

 

मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर

 

वह जगह साफ सुथरी होनी चाहिए। लेकिन, आप सड़क पर नमाज पढ़ रहे हैं, तो यह ठीक नहीं है। मस्जिद के अंदर नमाज इसलिए पढ़ी जाती है, क्योंकि वह पवित्र होता है। सड़क या सार्वजनिक जगह पवित्र नहीं हो सकता है। हां, उठने बैठने के लिए ठीक है। लेकिन, नमाज पढ़ने के लिए ठीक नहीं है। इसलिए जब आप अपने भगवान को याद करेंं, तो पवित्र स्थान से करे। इसलिए मस्जिद से ही नमाज अदा की जानी चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय