Saturday, December 21, 2024

नोएडा में जन्म लेते ही बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंका, कलयुगी मां-बाप की तलाश में जुटी पुलिस

नोएडा। हाईटेक शहर नोएडा में एक कलयुगी मां ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे सेक्टर-62 में स्थित रजत विहार के दीवार से सटी झाड़ियों में फेंक दिया। ठंड लगने से बच्चें की मौत भी हो गई है। वहीं इस घटना के बाद लोगों में चर्चा है कि कोई कलयुगी मां ने बच्चों को जन्म देने के बाद लोकलज्जा के चलते उसकी हत्या कर शव को यहां पर फेंका है। पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत

 

 

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के रजत विहार सोसायटी के दीवार के बाहर कूड़े में शनिवार सुबह को एक नवजात बच्ची का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची का शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। लोगों का मानना है कि लोक-लज्जा के भय से बच्ची की मां ने जन्म लेते हैं उसे कूड़े के देर में फेंक दिया है। ठंड लगने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज

 

थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बच्ची की मां-बाप के पहचान के प्रयास किये जा रहे है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि बच्ची को फेंकने वाले कौन हैं। घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जल्द घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय