नोएडा। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहने वाली एक महिला के घर से अज्ञात बदमाश ने लाखों रुपए कीमत की जेवरात और 25 हजार रुपए नगद चोरी कर फरार हो गया है। बदमाश ने महिला के बेटे का परिचित बनकर उसके घर में प्रवेश कर उक्त घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि दिनेश चंद पांडे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-22 के सी-ब्लॉक में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 3 मार्च को दोपहर के समय उसकी मां आनंदी पांडे घर में अकेली थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति घर पर आया तथा उसने कहा कि वह दिनेश चंद पांडे का जानकार है।
मुजफ्फरनगर में 7 से 11 मार्च तक होंगे खाटू श्याम मंदिर में आयोजन, 10 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा !
पीड़ित शख्स की मां की उम्र ज्यादा होने की वजह से वह उसे ठीक से पहचान नहीं पाई, तथा उन्होंने उसे घर के अंदर बुला लिया। इसी बीच बदमाश ने घर की अलमारी में रखे हुए सोने के मंगलसूत्र, लॉकेट, कान के टॉप्स, सोने की अंगूठी तथा 25 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सेवक लाल पुत्र गेंदालाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-22 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने परिवार के सहित कहीं बाहर गए थे। जब वापस लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में रखी हुई सोने की चेन, पीतल के बर्तन, गुलक में रखे हुए पैसे, पर्स में रखा हुआ 2000 नकद, सोने की नाक की नथ आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।