मुजफ्फरनगर- भारतीय जनता पार्टी के आधार वोटर माने जाने वाले त्यागी समाज में भाजपा के खिलाफ स्वर तेजी से मुखर होते जा रहे हैं, दो दिन पूर्व टीवी डिबेट में हुए विवाद के बाद राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार महासभा के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के खिलाफ दलित एक्ट में एफआईआर दर्ज कराये जाने के खिलाफ रोहाना में भी त्यागी समाज ने अपने गुस्से का इजहार किया है.
रोहाना में आज त्यागी समाज की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपना गुस्सा जताया है। भाजपा और केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन युवाओं ने भाजपा नेताओं को रोहाना में न घुसने की चेतावनी दी है।
इससे पूर्व मांगेराम त्यागी भी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को नई मंडी से बाहर न निकलने की चेतावनी दे चुके हैं। टीवी डिबेट से शुरू हुआ विवाद अब चुनावी माहौल में धीरे-धीरे कटुता की ओर बढ़ता जा रहा है जो भारतीय जनता पार्टी के आधार वोटरों में पार्टी के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है,देखें रोहाना के युवाओं के वीडियो-