Wednesday, May 14, 2025

शामली में छात्र पर हुए जानलेवा हमले को लेकर हुई पंचायत,पुलिस सुरक्षा में परीक्षा करवाए जाने की मांग

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में कुछ दिनों पहले एक छात्र के ऊपर किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। वहीं पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने और छात्र के बोर्ड पेपर कल से शुरू होने पर सुरक्षा के गुहार लगाने के मामले में परिजनों ने अपने ही घर में एक पंचायत का आयोजन किया है। पीड़ित परिजनों की मांग है, कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, वरना छात्र को पुलिस सुरक्षा में पेपर दिलवाए जाये, सुरक्षा नही तो पीड़ित छात्र एग्जाम नहीं देगा।

 

 

 

 

मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत मे करीब 9 दिन पूर्व शाम के समय घर के बाहर खड़े 12 वीं क्लास के छात्र के ऊपर गांव के ही करीब आधा दर्जन से ज्यादा युवक ने मारपीट की और जान से मारने की नियत से गोलियां चलाते हुए जानलेवा हमला किया था। जिसमें पीड़ित छात्र के हाथ में गोली लगी थी। घटना के मामले में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन आज तक कोई खास कार्रवाई नहीं कर पाई है।घटना के मामले में अभी करीब 6 लोग फरार है। आरोपियों की फरारी के चलते पीड़ित छात्र की सुरक्षा हेतु परिजनों में दहशत का माहौल है।

 

 

 

 

पीड़ित परिजनों ने दहशत और डर के चलते अपने ही घर में गांव के जिम्मेदार लोगों की एक पंचायत बुलाई और पीड़ितों ने पुलिस से छात्र को एग्जाम देने के दौरान सुरक्षा लेने और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। पीड़ित परिजनों का कहना है, कि छात्र को अगर पुलिस सुरक्षा देती है, तो पीड़ित छात्र एग्जाम देने जाएगा अन्यथा सुरक्षा के चलते एग्जाम छोड़ देगा। क्योकि अभी आरोपी फरार है घटना के दौरान छात्र के ताऊ ओर दादा पर भी आरोपियों ने गोलिया चलाई थी। जिसको लेकर अब छात्र के पिता ने परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। वही पीड़ितों की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिजनों में दहशत है। वहीं पुलिस के लापरवाही भी सामने आ रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय