नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने आज सेक्टर-81 में सैमसंग कंपनी के पीछे ग्राम सलारपुर स्थित प्राधिकरण की अधिसूचित व अर्जित भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। यहां कालोनाइजर अवैध प्लॉटिंग कर कॉलोनी काट रहे थे। इस अभियान में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
इस दौरान कुछ लोगों ने प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया। जो पुलिस बल देखकर भाग गए। आज अतिक्रमण से मुक्त कराई गई औद्योगिक जमीन की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं अवैध अमिक्रमण करने वालों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगया जाए। जहां पर भी अवैध निर्माण या कब्जा किया गया है। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। उक्त निर्देशों के क्रम में नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्न भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों के खिलाफ आज प्राधिकरण के वर्क सर्किल-7 की टीम द्वारा सेक्टर-81 में सैमसंग कम्पनी के पीछे ग्राम सलारपुर स्थित प्राधिकरण की अधिसूचित व अर्जित भूमि खसरा संख्या 244 व 245 पर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जिसमें प्राधिकरण की लगभग 10 हजार वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी लागत लगभग 30 करोड़ रुपए है। वर्क सर्किल-7 के अधिकारियों ने बताया कि इस भूमि का भू-उपयोग औद्योगिक है। उन्होंने बताया कि इस कृत्य में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई भी की जायेगी।
नोएडा सीईओ ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वे नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत व अवैध कॉलोनियों एवं फार्म हाऊसों के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चंगुल में न फंसे। नोएडा में कोई भी अवैध निर्माण पूर्णतः वर्जित है। साथ ही उन्होंने ऐसे अनधिकृत एवं अवैध प्लाटिंग, कॉलनाईजेशन में संलिप्त भू-माफियाओं एवं आपराधिक तत्वों को सचेत किया है कि भविष्य में भी नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में ऐसे अनधिकृत निर्माणों को न केवल पुलिस बल के साथ बल पूर्वक ध्वस्त कराया जायेगा वरना अनधिकृत निर्माण में संलिप्त पाये गये लोगों के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में नियोजन अनुसार ही विकास कार्य कराये जाने प्रस्तावित है।