सहारनपुर (बेहट)। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव सुल्तानपुर माली उर्फ मीरगढ़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा बेदबेगमपुर निवासी मुस्तफा (40) पुत्र मंजूर, उसकी बहन शाइस्ता (35) पत्नी अफजाल निवासी गांव मुसैल थाना फतेहपुरनी की मौके पर ही मौत हो गई। शाइस्ता की 10 माह की बेटी हमना बाल-बाल बच गई।
जानकारी के अनुसार मुस्तफा अपनी बहन शाइस्ता और हमना के साथ बाइक पर गांव सुल्तानपुर माली उर्फ मीरगढ़ में किसी हकीम के पास दवाई लेने के लिए आया था। लौटते समय गांव के रास्ते से हाईवे पर चढ़ते ही उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मुस्तफा व उसकी बहन शाइस्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शाइस्ता की बेटी हमना उसकी गोद में बैठी थी, जो छिटककर सड़क किनारे पड़ी मिट्टी के ढेर पर गिरी और सकुशल बच गई। उसे खरोंच तक नहीं आई।
वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्ची को गोद में उठाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस शवों को उठाकर बेहट सीएचसी ले आई। हमना को पुलिस ने कोतवाली भिजवाया। मृतक मुस्तफा के मोबाइल फोन से उनकी शिनाख्त हुई, जिसके बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। सीओ मुनीशचंद्र ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है। मुस्तफा पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। मुस्तफा दिहाड़ी मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, एक आठ साल का बेटा और दूसरा छह साल का बेटा है और चार साल की बेटी है।