सहारनपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर सहारनपुर में भूकंप आपदा से बचाव की एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में एन एस एस कैंप के मुन्नालाल डिग्री कॉलेज की छात्राओ एवं नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस मॉक ड्रिल में भवन को खाली कराना, शेल्टर लेना ,घायलों को आपात कालीन बचाव के तरीकों से सुरक्षित स्थानों पर लाने, गंभीर घायल को स्ट्रेचर द्वारा, फर्स्ट फ्लोर से चेयर नोट से लाने आदि का सजीव प्रदर्शन दिखाया गया। इसके साथ ही आगों को बुझाने का भी प्रदर्शन दिखाया गया। समस्त कार्यक्रम उप नियंत्रक कश्मीर सिंह के निर्देशन में किया गया।