मेरठ। जिले के 45.59 फीसदी मतदाताओं ने निकाय चुनाव में मतदान किया। शहरी मतदाताओं का रुझान मतदान के प्रति कम रहा और देहात में बढ़-चढ़कर मतदान किया गया। आज गुरुवार की शाम 5.50 बजे तक शहर के 41.62 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि गत वर्ष 47.88 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, किठौर में 71.02, हर्रा में 70.92 और खरखौदा में 69.71 फीसदी मतदान हुआ।
मेरठ में मतदान प्रतिशत
नगर निगम मेरठ- 41.62
सरधना- 55.49
मवाना- 51.40
करनावल- 64.18
परीक्षितगढ़- 60.82
लावड़- 61.85
हस्तिनापुर- 58.63
सिवाल खास- 67.88
बहसूमा- 63.43
खरखौदा- 69.71
दौराला- 58.81
फलावदा- 58.84
किठौर- 71.02
शाहजहांपुर- 57.74
हर्रा- 70.92
खिवाई- 63.49
कुल-45.59