सहारनपुर (नागल)। पशुओं के लिए मशीन से चारा काटते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुँचे लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागल थाना क्षेत्र के गांव जोला डिंडोली निवासी मांगेराम पुत्र जयप्रकाश अपने घर में पशुओं के लिए मशीन से चारा काट रहा था। तभी अचानक उसको मशीन से करंट लग गया। करंट लगने से मांगेराम बेहोश होकर वही गिर पड़ा।
परिजन व ग्रामीण तुरंत उसे नागल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिन निकलते ही गांव में हुई दर्दनाक घटना से जहाँ गांव में मातम पसरा हुआ है वही परिजनो का रो- रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ गांव ले गए।