सहारनपुर (नागल)। एक युवक ने सरकारी आईटीआई में संविदा कर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रूपए की ठगी की है। पीडित विशाल तथा सन्नी ने पुलिस को बताया कि कई माह पहले उनकी मुलाकात सरकारी आईटीआई में काम करने वाले गांव साधारणसीर निवासी एक युवक के साथ हुई थी।
कुछ समय बाद उस युवक ने सरकारी आईटीआई में संविदा कर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पांच लाख रूपए ले लिए। अब चार माह का वक्त बीत गया लेकिन न तो वह नौकरी ही लगवा पाया और न ही रूपए वापस कर रहा हैं। रुपए मांगने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।