सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की खाताखेड़ी चौकी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर एक व्यक्ति ने शराब पीयी। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कोतवाली मंडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और एसएसपी सहारनपुर डा.विपिन ताडा ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर मामले की जांच बैठा दी है।
घटना कोतवाली मंडी क्षेत्र की खाताखेड़ी चौकी की है। चौकी में एक व्यक्ति पहुंचा, जो चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ गया। इसके बाद चौकी इंचार्ज की टेबल पर नमकीन के पैकेट व पानी की बोतलें रखीं। फिर आरोपी ने यहां बैठकर शराब पी, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो में आरोपी गिलास में शराब डालते दिखाई दे रहा है। हालांकि, तब चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी चौकी पर नहीं थे।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही कोतवाली मंडी पुलिस ने आरोपी इमरान पुत्र इरफान निवासी खाताखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। इमरान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शराब नशे में ही वह चौकी पर गया और उसके बाद चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर शराब पीयी। वहीं, चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने निलंबित कर दिया है। इसमें चौकी इंचार्ज की लापरवाही देखते हुए एसएसपी ने जांच भी बैठा दी है। एसएसपी सहारनपुर डा.विपिन ताडा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज पर भी कार्रवाई हुई है। मामले की जांच की जा रही है।