सहारनपुर- उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सहारनपुर जिले में हिंडन नदी में प्रदूषण फैलाने वाली पांच औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश पाते ही स्थानीय अधिकारियों की टीम ने संबंधित इकाइयों को सील कर दिया।
क्षेत्रीय अधिकारी डा. डीसी पांडेय ने गुरुवार को बताया कि खाताखेड़ी और पुराना कलसिया रोड़ पर स्थित कई इकाइयों में जींस की रंगाई हाती है। ये इकाइयां जींस डाई करने के बाद निकले रसायनयुक्त पानी नालियों में बहा रहे हैं जिससे पांवधोई नदी प्रदूषित हो रही है। इस नदी का पानी हिंडन और अन्य नदियों में भी जाता है। जिससे ये भी नदियां प्रदूषित हो रही है।
सील की गई इकाइयों में पुराना कलसिया रोड स्थित जारा इंटर प्राइजेज और भूरा इंटरप्राइजेज के अलावा खाताखेड़ी स्थित वसीम इंटरप्राइजेज, मुस्कान इंटर प्राइजेज और उमर इंटर प्राइजेज शामिल हैं।