सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव के जड़ौदा पांडा गांव में विवाहित महिला की दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने पीट-पीटकर जान ले ली। मृतका दुर्गा शर्मा की शादी को अभी सात माह ही हुए थे।
सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया ने बताया कि सहारनपुर के कृष्णाधाम कालोनी निवासी मृतका के भाई बादल शर्मा ने बड़गांव थाने में इस मामले में दुर्गा के पति गोपाल सिंह, ससुर मेहर सिंह, देवर अंकित सिंह और काला एवं ननद के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि दुर्गा शर्मा की मौत से पहले भी उसके साथ ससुरालियों द्वारा मारपीट की गई थी और वह सहारनपुर मायके में आ गई थी। बाद में माफी मांगकर उसका पति उसे साथ ले गया था। दो दिन पहले जड़ौदा पांडा गांव में उसके साथ फिर से मारपीट की गई जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
दुर्गा शर्मा की हालत बिगड़ने पर उसे सहारनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।