Sunday, April 6, 2025

सहारनपुर में नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज को जाकर की शिकायत तब हुई गलियों में नाली की सफाई

सहारनपुर। नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान आयी 18 शिकायतों में से सफाई सम्बंधी सभी चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। सफाई के अलावा सड़क निर्माण की शिकायतें भी रही। जिनके सम्बंध में क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

वार्ड नंबर 9 सांवलपुर नवादा निवासी रामकुमार उपाध्याय ने सांवलपुर नवादा नाले की साफ सफाई कराने, वार्ड 42 सेतिया विहार निवासी पूरणसिंह ने नाली की साफ सफाई कराने, वार्ड 36 के मौहम्मद नावेद ने वार्ड 36 में नालियों की साफ सफाई कराने, वार्ड 5 सड़क दूधली निवासी नफीस ने नालियों की साफ सफाई तथा वार्ड संख्या 2 रामपुरम कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह ने भी साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त के निर्देश पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों ने शिकायत स्थल पर पहुंचकर तुरंत साफ सफाई कराकर शिकायतों का निस्तारण कर दिया।

वार्ड 26 न्यू प्रकाश लोक निवासी विजय कुमार ने नाली पर स्लैप डलवाने की प्रार्थना की, वार्ड 25 न्यू उत्तम नगर के वीरेन्द्र कुमार ने वार्ड में नाली के लेवल को ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय अवर अभियंता को स्थल का निरीक्षण करने को कहा गया। वार्ड संख्या 5 सड़क दूधली के मौहल्लावासियों ने पानी की निकासी तथा वार्ड 51 की जसबीर कौर ने पानी सप्लाई चालू कराने की मांग की। जिस पर अवर अभियंताओं को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए गए।

इनके अतिरिक्त वार्ड 6 इसहाक कॉलोनी निवासी कुरबान,वार्ड 60 खाताखेड़ी के मुदसिर, वार्ड 31 मानकमऊ के महमूद अली, वार्ड 67 रामगढ़ के कर्मसिंह, वार्ड 54 उपवन विहार के इसरार चौधरी, वार्ड 8 गोपालपुरा के अनिल शर्मा तथा वार्ड संख्या 6 प्रेमनगर कॉलोनीवासियों ने सड़क निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय व जीएम जलकल राधेश्याम सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय